Follow Us:

घर बैठे सिम को आधार से करें लिंक

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए सुविधा आसान कर दी गई है। आप आसानी से घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं। आधार अथॉरिटी ने लोगों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। इसमें वह इस टोल फ्री नंबर की जानकारी दे रही है, जिस पर आपको कॉल करना होगा। आगे पढ़िए पूरा प्रॉसेस क्या है…

स्टेप 1 : आपको जिस मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना है, उससे आपको टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करना होगा.

स्टेप 2 : इस पर कॉल करने के बाद आप से आधार नंबर पूछा जाएगा. आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है.

स्टेप 3 : जैसे ही आप अपना आधार नंबर यहां एंटर करेंगे, आधार के साथ रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर 'वन टाइम पासवर्ड' आएगा.

स्टेप 4 : जैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, वैसे ही इसे एंटर कर दीजिए. ओटीपी एंटर करते ही आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा.

जरूरी बात: जानकारी दर्ज करते वक्त ये जरूर ध्यान रखें कि आप सही-सही जानकारी दें क्योंक‍ि जैसे ही आप अपनी आधार डिटेल यहां एंटर करेंगे, वैसे ही यूआईडीएआई का सिस्टम इसे वेरीफाई करेगा। जानकरी सही होने के बाद ही आपका नंबर लिंक होगा।