हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे को लेकर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पंजाब की कैप्टन सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमित 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बुधवार को ताजा अपडेट में 99 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो चुके हैं।
देश में अभी तक सिर्फ पंजाब राज्य ने ही लॉकडाउन कंटिन्यू करने की बात कही जबकि बाकी राज्यों से अभी तक कोई अपडेट नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन यानी 14 तक की बात कही है। लिहाज़ा अभी तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही जा रही है लेकिन किसी राज्य या प्रधानमंत्री ने इसके आगे बढ़ने की घोषणा नहीं की है। ऐसे में पंजाब सरकार ने ख़तरे को बढ़ता देख ये फैसला लिया है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द हिमाचल सरकार भी लॉकडाउन पर कोई निर्णय ले सकती है।