मोदी सरकार के कैबिनेट फैसले से उनकी सरकार ही सरकार के कुछ मंत्री नाराज़ नज़र आ रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने विवादस्पद बयान दिया। मंत्री ने कहा कि इतने बड़े देश में रेप की एक-दो घटनाएं हो जाएं, तो बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। ऐसी घटनाएं दुर्भाग्य पूर्ण होती हैं, लेकिन कभी-कभी इन्हें रोका नहीं जा सकता।
मंत्री ने कहा कि सरकार सक्रिय है और सब जगह कार्रवाई कर रही है। मंत्री ने ये बयान बरेली में मीडिया के सवालों पर दिया। इस सवाल के विवादस्पद बयान के बाद से ही मंत्री का मीडिया की सुर्खियों में आना लाज़मी हैं, क्योंकि एक ओर देश रेप जैसी शर्मनाक घटनाओं से जूझ रहा है तो उपर से मोदी सरकार के मंत्री भी ऐसा कह रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि बीजेपी शासित राज्यों में पिछले कुछ दिनों में गैंगरेप की ऐसी वारदातें सामने आईं थी, जिन्होंने पूरे देश को झकझोर कर दिया। कठुआ गैंगरेप केस में पहले से ही सरकार में शामिल बीजेपी के मंत्री आरोपियों को समर्थन देकर पार्टी की फजीहत करा चुके हैं और अब केंद्रीय मंत्री का ये बयान पार्टी की फिर से नुकसान पहुंचा सकता है।