पाकिस्तान की तरफ से कल पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट को रिहा करने के फैसले पर पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष तौर पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया। पीएम मोदी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर प्राइज के लिए पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान के भारतीय पायलट को रिहा करने के फैसले पर दिया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद में बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में भरतीय पायलट अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया। पाकिस्तान शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को भारत सरकार को सौंपेगा।
बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान वायुसेना के विमानों के भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की थी जिसके दौरान मिग 21 फाइटर जेट उड़ा रहे भारतीय पायलट के विमान को पाकिस्तान ने निशाना बना लिया था। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना के पायलट ने पाकिस्तानी सेना के सामने में काफी साहस का परिचय दिया था।