Follow Us:

राजधानी दिल्ली में मानसून ने दी दस्तक, हिमाचल में जारी है बारिश का दौर

देश के कई राज्यों के हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग

डेस्क |

देश के कई राज्यों के हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के लिए दिल्ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. जब से मानसून ने देश भर में दस्तक दी है तब से देश की राजधानी में दिल्ली निवासी बारिश का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन कल सोमवार को दिल्ली में करीब एक हफ्ते के मॉनसून ने दस्तक दे दी है. सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली. हालांकि बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ.

वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इसके लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन लगातार बारिश होने की संभावना है. वहीं, तगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को नदी नालों के पास जाने की मनाही की है.

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिले में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है