टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमिफाइनल में हार मिली और एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है. इस बार मिली हार ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इसी वजह से टीम इंडिया के टी-20 खेलने के तरीके को पूरी तरह ले बदलाव की बात की जा रही है.
अब सवाल यह उठता है कि क्या BCCI पूरी तरह से तैयार है और बड़ा बदलाव करने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI द्वारा टी-20 फॉर्मेट में नई जान फूंकने के लिए कुछ कदम उठाने को लेकर चर्चा चल रही है. इसमें हार्दिक पंड्या को टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बनाना हो, या फिर टी-20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान, कोच बनाने को लेकर ऐसी चर्चाएं भी जारी हैं.
लेकिन इसी बीच जो बड़ी बात सामने आई है कि BCCI एक बार फिर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के साथ जोड़ना चाहती है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टूर्नामेंट में टीम इंडिया को किस तरह क्रिकेट खेलना चाहिए, इसको लेकर महेंद्र सिंह धोनी के हाथ जिम्मा सौंपा जा सकता है.