Follow Us:

J&K: बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी आए घेरे में

डेस्क |

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इलाके में लतीफ राथर समेत आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी फंसे हुए हैं. वे राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिक हत्याओं में शामिल हैं. एडीजीपी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कम्बोज ने आतंकवाद के मुद्दे पर कुछ देशों के दोहरे मापदंड को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक अहम मीटिंग में कम्बोज ने कहा- आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है. इसको लेकर दोहरे मापदंड नहीं अपनाए जा सकते. ये बिल्कुल साफ है कि टेरेरिज्म का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इससे दुनिया का कोई भी हिस्सा अछूता नहीं रहा. कम्बोज दुनिया में आतंकवाद का खतरा विषय पर बोल रहीं थीं.

उन्होंने कहा- अगर हमने आतंकवाद को सिर्फ आतंकवाद नहीं माना, इसे अलग-अलग देखना बंद नहीं किया तो इससे खतरा बढ़ता जाएगा. अपनी सुविधा के हिसाब से इस समस्या को देखना खतरनाक साबित होगा. इसके खिलाफ दुनिया को एकजुट होकर कार्रवाई करनी होगी.