Follow Us:

देश में न कोरोना थम रहा है और न ही पॉजिटिविटी रेट…

डेस्क |

देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. न तो कोरोना केस कम हो रहे हैं और न ही पॉजिटिविटी रेट कम होने का नाम ले रही है. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है.

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ें तो कम से कम यही बयान कर रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 16047 नए मामले सामने आए है.

कोरोना के नए मामले देखें तो ये आंकड़े एक दिन पहले की तुलना में 25 फीसदी से अधिक है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 19539 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं.

देश में पॉजिटिविटी रेट एक दिन पहले जहां 3.50% था, वहीं, अब बढ़कर 4.94% हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की और से लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. और जिन लोगों ने कोविड -19 की वैक्सीनेशन नही लगाई है, उन्हें वैक्सीनेशन लगवाने की सलाह दी गई है.