भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रभाव काफी कम देखने को मिला, जिसके बाद लोगों के मन में एक तसल्ली थी. लेकिन यह तसल्ली खत्म होती दिखाई दे रही है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ‘डेल्टाक्रॉन (Deltacron)’ भारत में दस्तक दे चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन (Omicron) और डेल्टा (Delta) से मिलकर बना ये नया कोविड-19 वायरस दिल्ली-महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में फैल चुका है. आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस के नये वैरिएंट डेल्टाक्रॉन के लक्षणों (Deltacron Symptoms) के बारे में क्या कहते हैं.