इंडिया

ओमीक्रॉन के बीच तीसरी लहर का अंदेशा! यूपी में नाइट कर्फ्यू तो राज्यों में सख्त पाबंदी

देश के 16 राज्यों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फैल चुका है और अब ये तेजी से आगे बढ़ रहा है. अबतक इसके देशभर में 346 मामले सामने आ चुके हैं. इससे बचने के लिए केंद्र और कई राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

उत्तर प्रदेश
यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने 25 दिसंबर से यूपी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. ये नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. शादी-बारात के आयोजनों पर भी कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 200 लोगों की अनुमति होगी. वहीं लखनऊ और नोएडा में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. शहर में स्विमिंग पूल अभी नहीं खोले जाएंगे. यही नहीं होटल, मॉल, सिनेमा हाल आदि में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

मध्यप्रदेश
कोविड के मामलों में बढ़ोतरी की आशंकाओं के बीच प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने की बात कही है. मध्य प्रदेश में में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. हालांकि, मध्यप्रदेश में ओमीक्रॉन का एक भी केस सामने नहीं आया है.

दिल्ली
दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी. वहीं, शादियों में भी सिर्फ 200 लोग शामिल हो सकेंगे. इसके अलावा सभी तरह के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और किसी भी जमावड़े पर रोक रहेगी. बैंक्वेट हॉल में शादी, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के अलावा और कोई कार्यक्रम नहीं होंगे.

मुंबई
मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है, जो 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. धारा 144 लागू होने के बाद मुंबई में क्रिसमस और नई साल की पूर्व संध्या के कार्यक्रम भी सार्वजनिक तौर पर आयोजित नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे, जिसमें भी वैक्सीन से जुड़े कई नियम है.

बेंगलुरु
कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरू सहित राज्य के सभी शहरों में क्रिसमस और नए साल के जश्न होने वाली भीड़ को रोकने के लिए बैन लगा दिया गया है. वहीं बेंगलुरु में नए साल के जश्न और भीड़ पर 30 दिसम्बर से 2 जनवरी तक बैन लगा दिया गया है. डांसपार्टी, क्लबों, पबों और अपार्टमेंटों में किसी भी प्रकार के पब्लिक आयोजनों की भी अनुमति नहीं है.

गुजरात
गुजरात ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू फिर से लगा दिया. अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में 31 दिसंबर 2021 की रात तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी.

Samachar First

Recent Posts

सीएम सुखविंदर सुक्खू की तबीयत बिगड़ी, अल्‍ट्रासाउंड सामान्‍य, चिकित्‍सकों ने दी आराम की सलाह

  कल जम्‍मू कश्‍मीर के दौरे पर भी संशय Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की शनिवार…

33 mins ago

शारदीय नवरात्र 2024: 03 से 11 अक्तूबर तक, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

  Shimla: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हर साल आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा…

48 mins ago

हिमाचल में बनी शूगर, बीपी, बुखार, र्दद निवारक समेत 20 दवाएं फेल, दो निकली नकली

  सीडीएससीओ ने अगस्‍त माह का ड्रग अर्ल्‍ट जारी कर दिया Solan: केद्रीय औषधि मानक…

2 hours ago

अक्‍तूबर से महगाई का करंट:300 यूनिट से अधिक खर्च करने वाले घरेलू उपभोक्‍ताओं को 6.25/यूनिट लेगगा टैरिफ

  Shimla: बिजली बेचकर देश के दूसरे राज्यों को रोशन करने वाले ऊर्जा राज्य हिमाचल…

2 hours ago

अमेरिका रवाना हुए मोदी, वैश्विक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

  New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हो गए हैं।…

3 hours ago

राशिफल: कैसा रहेगा आज का दिन?

आज का राशिफल 21 अप्रैल 2024 , शनिवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू,…

3 hours ago