Follow Us:

चुनाव से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, सेनेटरी नैपकिन से GST हटा

समाचार फर्स्ट |

चुनाव से ठीक पहले सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत देने की कोशिश की है। जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक महिलाओं और आम लोगों के लिए राहत भरी बरसात लेकर आई है। महिलाओं की सेनेटरी नैपकिन को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। जबकि एसी, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज जैसे 17 इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों समेत 50 से अधिक वस्तुओं का टैक्स घटा दिया गया है।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सेनेटरी नैपकिन के अलावा स्टोन, मार्बल, राखी, साल के पत्ते पर भी कोई जीएसटी टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा अब 500 के बजाय 1000 रुपये के फुटवेयर पर ही 5 फीसदी टैक्स लगेगा, जिससे लोगों की परेशानियां कम होंगी।

इन चीजों पर भी घटा GST

पेट्रोल में इस्तेमाल होने वाले इथेनॉल पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। पेंट, वॉल पुट्टी और वार्निश जैसी रंग रोगन वाली चीजों पर भी रेट 10 फीसदी कम किया गया है। इनपर अब 28 फीसदी की जगह 18 फीसदी टैक्‍स लगेगा। वहीं, हैंडबैग, ज्‍यूलरी बॉक्‍स, पेंटिंग के लिए बनने वाला लकड़ी का बॉक्‍स, कांच के डिजाइनर ग्‍लास, डिजाइनर आइना और हाथों से बनाए गए लैंप को 12 फीसदी के टैक्‍स स्‍लैब में रखा गया है।

जीएसटी परिषद की बैठक में असम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम और उत्तराखंड में जीएसटी पंजीकरण की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ा कर 20 लाख रुपये करने का फैसला लिया गया।

पैडमैन ने कहा थैंक-यू

सरकार के इस फैसले पर पैडमैन अक्षय कुमार ने धन्यवाद किया है और इस फैसले की सराहना की है। याद रहे कि अक्षय कुमार ने हाल ही में एक फिल्म 'पैडमैन' बनाई थी, जिसमें सेनेटरी नैपकिन की जरूरत और महिलाओं के पिछड़ते वर्ग को दर्शाया गया था।

 

One of those days when a news brings tears of joy as a cause close to ur heart gets fulfilled.Thank you, #GSTCouncil,for understanding the need for menstrual hygiene & exempting sanitary pads from tax. I'm sure crores of women in our country are silently sending gratitude ur way

— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 21, 2018