Follow Us:

हाईकोर्ट के निर्देश, बवाल हुआ तो गोली चला सकती है पुलिस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पंचकूला हाईकोर्ट ने राम रहीम की सुनवाई पर हरियाणा और पंजाब पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि राम रहीम के फैसले तक कानून व्यवस्था को बनाए रखें और उनके जाने तक यह लागू रहे। यदि कोई बवाल होता है तो पुलिस हथियार का उपयोग करने में पीछे ना हटे।

गौरतलब है कि राम रहिम के समर्थकों ने जिस तरह हर जगह जमावड़ा लगा रखा है उससे हाईकोर्ट भी वाकिफ है। यहां तक हाईकोर्ट को भी इस बात का डर है कि कहीं समर्थक उग्र होकर किसी हिंसा को अंजान ना दें। लेकिन, अगर अब ऐसा होता है तो पुलिस गोली आदी चलाने में संकोच ना करे।