मुंबई से उड़ान भरने वाला ONGC का पवनहंस हेलीकॉप्टर आज यानी 13 जनवरी को क्रेश हो गया है। बचाव दल को 3 लोगों के शव मिले हैं। विमान में पायलटों समेत सात लोग सवार थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी कि, डॉफिन हेलीकॉप्टर, वीटी पीडब्ल्यूए ने सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही मुंबई एटीसी और ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) दोनों से इसका संपर्क टूट गया था।
बता दें, कि इससे पहले खबर थी कि पवन हंस हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता हो गया था। उस समय इसके मुंबई तटरेखा से लगभग 55 किलोमीटर दूर, ओएनजीसी के बॉम्बे हाई ऑयलफील्ड्स के रास्ते में होने का अनुमान लगाया गया था, जो यहां से उत्तरपश्चिम में 175 किलोमीटर की दूरी पर है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया था कि भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने तलाशी और बचाव अभियान के लिए क्षेत्र में अपने जहाज और विमान बचाव भेजे हैं। दुर्घटना का बाद पेट्रोलियम मंत्री ने मीडिया से कहा कि नौसेना और तटरक्षक बल बचाव कार्य में लगे हुए हैं।