दिल्ली पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही हाईटेक हाफ रूफ ओपन (आधी खुली छत) बसें दिल्ली की सड़कों पर दिखेंगी। इन बसों को दिल्ली टूरिज्म में शुमार करने के लिए होप ऑन होप ऑफ पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) कंपनी द्वारा पर्यटन विभाग के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर दोनों पक्षों के बीच चल रही वार्ता अंतिम पड़ाव में है।
कंपनी के जनरल मैनेजर जयजीत देय ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि उन्होंने डीटीडीसी को इन बसों को हो-हो (होप ऑन होप ऑफ) बसों के रूट पर ही उतारने के संबंध में प्रस्ताव दिया है। इस संबंध में पर्यटन विभाग का सकारात्मक रुझान है।
इन बसों की खासियत ये होगी कि इनका डेक साधारण बसों से ऊंचा होगा। बसों का अगला आधा हिस्सा एसी होगा और पीछे का आधा हिस्सा खुले ट्रक के जैसा होगा, जहां से लोग दिल्ली भ्रमण के दौरान खुले नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे।
'
इस प्रोजेक्ट का डिजाइन पर्यटन विभाग को भेज दिया गया है। सभी बसों को सीएनजी से चलाया जाएगा। एक बस में करीब 30 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी और हर 40 मिनट में सेवा उपलब्ध होगी।