पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सांबा और पुंछ जिलों में भारतीय सीमा चौकियों और गांवों को निशाना बनाया है। जम्मू कश्मीर में अंतरार्ष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की गई भारी गोलाबारी में सीमा सुरक्षाबल (BSF) के 2 जवानों समेत 7 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरएस पुरा और रामगढ़ सेक्टरों में पाकिस्तान द्वारा रातभर गोलाबारी की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोटार्र, स्वचालित और छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर BSF की आधा दर्जन से भी अधिक चौकियों और आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया है। गोलीबारी शुक्रवार रात 10 बजे शुरू हुई है, जिसका हमारे जवान बखूबी जवाब दे रहे हैं।
वहीं, पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात कुछ सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया जिसके बाद पुलिस ने 500 से ज्यादा लोगों को वहां से निकाला है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में अरनिया और आर एस पुरा में 20,000 से ज्यादा लोगों को अपने घरों और गांवों को छोड़कर जाना पड़ा है।