Follow Us:

पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, रिहायशी इलाकों में की गोलाबारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों एवं रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर अकारण गोलाबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

कमलकोट के बतर जबड़ा गांव के खुले वन क्षेत्र में बम गिरा लेकिन इससे किसी तरह के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। गांव के रहने वाले मोहम्मद सादिक बरवाल का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ, क्योंकि लगभग 5 किमी क्षेत्र के गांवों के अधिकांश लोग पहले ही उरी शहर चले गए हैं, जहां वे अपने रिश्तेदारों के घरों या फिर स्कूलों में रहते हैं।

उरी सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने हाल ही में उड़ी में व्यापक प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सरकार भूमिगत बंकरों का निर्माण करने में विफल रही है, जैसा कि जम्मू क्षेत्र में हुआ है। निवासियों ने बंकर बनाने की मांग की ताकि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलाबारी के दौरान वे उसमें रह सके। उन्होंने कहा कि गोलाबारी के कारण उनके बच्चों की शिक्षा के अलावा उनका जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।