31 अगस्त 2022 को गणेश जन्मोत्सव मनाया जाएगा. भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणपति जी का जन्म हुआ था. हर साल गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी से होती है जिसका समापना 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर होता है. इस बार गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्दशी ) 9 सितंबर 2022 को होगा. अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु बड़े ही धूम-धाम के साथ सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी आदि में विसर्जन करते हैं.
वैसे तो चाँद को शीतल चाँदनी प्रदान करने वाला माना जाता है. जब भी खूबसूरती की मिसाल देनी हो चाँद का उदाहरण दिया जाता है. लेकिन साल में एक रात ऐसी भी आती है जब लोग चांद के दीदार से खौफ़ खाते हैं. क्योंकि उस दिन चांद कलंक का चांद बन जाता है. चांद कलंक का चांद क्यों बन गया उसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है. हिमाचल के अधिकतर इलाकों में गणेश चतुर्थी के चांद को “पत्थर चौथ” के नाम से माना जाता है. इस रात लोग चांद देखने से ख़ौफ़ खाते हैं. “पत्थर चौथ” भादो महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. आज गणेश चतुर्थी के दिन चांद को देखने से कलंक का दोष वाला दिन माना जाता है. कहा जाता है कि आज के दिन चांद देखने से कलंक लगता है. इसलिए इसे कलंक चौथ भी कहा जाता है.
ऐसी मान्यता है कि जो भी मनुष्य आज के दिन चांद के दीदार करता है उसे मिथ्या कलंक लगता है. कहा जाता है कि आज के ही दिन गणेश जी कहीं जा रहे थे चलते हुए उनका पांव कीचड़ में फिसल गया. जिसको देखकर चंद्रमा हंस पड़े थे. चंद्रमा के इस व्यवहार से गणेश जी क्रोधित हो गए और चंद्रमा को श्राप दिया की आज के दिन तुम्हारे दर्शन से लोगों को मिथ्या कलंक लगेगा. ऐसा माना जाता है यदि किसी ने चांद ग़लती से भी देख लिया तो उसे किसी के घर की छत पर पत्थर फेंकने से दोष से मुक्ति मिलेगी.
इस कलंक से एक ओर कथा जुड़ी हुई है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने भी चतुर्थी का चांद देख लिया था. कथा के मुताबिक़ द्वारिकापुरी में सत्राजित नामक एक सूर्यभक्त रहता था. सत्राचित की भक्ति से प्रसन्न हुए सूर्यदेव ने उन्हें एक मणि प्रदान की. मणि के प्रभाव से सब तरफ सुख शांति थी किसी प्रकार का कोई दुख और आपदा नहीं थी. एक बार भगवान श्रीकृष्ण ने यह मणि राजा उग्रसेन को देने की सोची. सत्राचित को जब इस बात का पता चला तो उसने मणि अपने भाई प्रसेन को दे दी.
कहा जाता है कि एक बार प्रसेन घने जंगल में शिकार करने मणि सहित गए. शिकार के दौरान एक शेर प्रसेन को मारकर खा गया. इसी जंगल से जब जामवंत घूमते हुए पहुंचा तो शेर के मुख में मणि देखकर शेर को मारकर मणि को ले लिया. उधर जब प्रजा को प्रसेन की मौत का पता चला तो उन्होंने सोचा कि श्रीकृष्ण ने प्रसेन को मारकर मणि छीन ली है.
श्रीकृष्ण को जब पता चला कि प्रजा उन्हें दोषी मान रही है तो वह परेशान होकर प्रसेन को खोजने के लिए जंगल में निकल पड़े. जंगल में भगवान कृष्ण को प्रसेन में साथ साथ मृत शेर की देह मिली.जामवंत के पैरों के निशान के आधार पर श्रीकृष्ण जांबवंत के पास पंहुँच गए उससे यह बात पूछने लगे. जांबवंत ने भगवान से माफी मांगी और सारा वृतान्त सुनाया. इसी घटना के बाद जामवंत ने अपनी कन्या जांमवंती का विवाह श्रीकृष्ण से किया और भी उन्हें दे दी. जब प्रजा को सच्चाई का पता चला तो उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से क्षमा मांगी.इस तरह चतुर्थी के दिन चंद्रमा का दर्शन करने से भगवान के ऊपर भी झूठा कलंक लगा था.
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…