पीएम मोदी रविवार को तीन दिवसीय फिलीपींस यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी यात्रा के दौरान ही ASEAN (एसोसिएशन ऑफ़ साउथईस्ट एशियन नेशन्स) स्ममेलन में भी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के पीएम शिंजो अबे, ऑस्ट्रेलिया के पीएम मैल्कम टर्नबुल, वियतनाम पीएम नगुयेन शुआन फुक, न्यूज़ीलैंड के पीएम जेसिंडा अर्डर्न और ब्रुनेई के सुल्तान हसनलाल बोलकियाह के साथ मुलाकात करेंगे।
एक तरफ पीएम मोदी इन सभी देशों के अधिकारीयों के साथ मुलाक़ात करेंगे। वहीं ट्रंप, अबे और टर्नबुल के साथ पीएम मोदी अलग से भी मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा से ASEAN के साथ-साथ फिलीपींस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने में भी मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्तों के साथ-साथ रक्षा और तकनीक के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।