शनिवार 16 अप्रैल को देशभर में हनुमान जयंति मनाई जाएगी। इसी दिन पीएम मोदी गुजरात के मोरबी जिले में हनुमाज जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी शनिवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मूर्ती का अनावरण करेंगे। बता दें कि चार धाम प्रोजेक्ट के तहत देशभर में हनुमान जी की चार दिशाओं में मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। गुजरात के मोरबी में बनी ये प्रतिमा प्रोजेक्ट के तहत बनी दूसरी प्रतिमा है।
यह प्रतिमा देश के पश्चिमी हिस्से में, मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद जी के आश्रम में स्थापित की जा रही हैं। इस श्रंखला के अंतर्गत, हनुमान जी की पहली प्रतिमा उत्तर में शिमला में वर्ष 2010 में स्थापित की गई थी। इसी क्रम में दक्षिण में रामेश्वरम में प्रतिमा का कार्य शुरू किया जा चुका है।