Follow Us:

जानिए, पीएम मोदी के साल 2017 के आखिरी ‘मन की बात’ की बड़ी बातें…

समाचार फर्स्ट |

पीएम मोदी ने साल के आखिरी दिन आकाशवाणी से आज प्रसारित ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में कहा कि 21वीं सदी के भारत में शांति और एकता ही हमारी प्रेरक शक्ति होनी चाहिए। नए भारत को गंदगी और गरीबी से मुक्त होना चाहिए जहां सबके लिए समान अवसर हों और सभी की आशा एवं आकांक्षाएं पूरी हों। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को नए साल की बधाई भी दी।

ये हैं पीएम मोदी की प्रमुख बड़ी बातें:

  • मोदी ने वोट की शक्ति को लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वोट सबसे प्रभावी साधन है।
  • युवा भारत की 21वीं सदी के निर्माता बन सकते हैं और इसकी शुरुआत एक जनवरी से हो रही है।
  • प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त के आस-पास दिल्ली में ‘मॉक पार्लियामेंट‘ आयोजित करने का सुझाव देते हुए कहा कि इसमें हर जिले से चुना गया एक युवा, इस विषय पर चर्चा करे कि कैसे अगले पांच सालों में एक नए भारत का निर्माण किया जा सकता है और संकल्प से सिद्धि कैसे प्राप्त की जा सकती है।
  • युवाओं से वोटर के रूप में रजिस्टर करने का आह्वान करता हूं।
  • युवाओं का वोट न्यू इंडिया का आधार बनेगा।
  • 2018 का गणतंत्र दिवस यादगार होगा क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार इस गणतंत्र दिवस समारोह में एक नहीं बल्कि सभी दस आसियान देशों के नेता मुख्य अतिथि होंगे।
  • मेहरम के बिना हज पर जाने का आवेदन करने वाली सभी महिलाओं को लॉटरी सिस्टम से अलग रखकर विशेष श्रेणी में हज पर जाने का अवसर प्रदान करने का सुझाव दिया है।
  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और भारतीय हज समिति ने प्रधानमंत्री के सुझाव पर अमल करते हुए आवेदन करने वाली सभी महिलाओं को हज पर जाने की व्यवस्था करने का फैसला किया है।