देश में महंगाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आम आदमी को एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. सीएनजी के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस ने दिल्ली में सीएनजी के दामों में 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है. वहीं, गुरुग्राम में अब इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के मुताबिक आज सुबह छह बजे से दिल्ली-एनसीआर समेत शहरों के सीएनजी के दामों में बदलाव किया गया है.
वहीं, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस के दाम 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. रेवाड़ी में सीएनजी के दाम बढ़कर 86.07 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है. आपको बता दें कि इससे पहले 15 मई को सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे.