डेस्क।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुधवार को शिक्षा को लेकर दो बड़े आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के मुताबिक राज्य में अब कोई भी निजी स्कूल इस सेमेस्टर में फीस नहीं बढ़ा पाएंगे। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
इसके अलावा अब पंजाब में कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर वर्दी और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा। स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे। अभिभावक अपनी सहूलियत और पसंद के हिसाब से किसी भी दुकान पर जाकर किताबें और वर्दी खरीद सकते हैं।