Follow Us:

पंजाब: चल रहा था नकली देसी घी धंधा, छापा मारते ही उड़े अफसरों के होश

डेस्क |

पंजाब की सेहत विभाग की टीम उस वक्त हैरान रह गई जब तरनतारन में एक घी बनाने की कंपनी पर छापा मारा गया। यहां से 13 हजार किलो देसी घी सील किया गया और अलग-अलग पैकिंग भी जब्त किए गए। जांच में अफसरों ने पाया कि देसी घी बनाने के लिए 5,000 किलो पाम ऑयल का इस्तेमाल किया जा रहा था। साथ ही इसमें मिलावटी मक्खन, केमिकल भी मिलाया जा रहा था।

'तंदरुस्त पंजाब मुहिम' के तहत की गई कार्रवाई में सेहत विभाग ने पैकिंग के लिए रखे एक लाख डिब्बे भी जब्त किए हैं। इस बारे में असिस्टेंट कमिशनर फूड सेफ्टी डॉ. जीएस पन्नू ने बताया कि कमिश्नर फूड सेफ्टी काहन सिंह पन्नू और डीसी प्रदीप कुमार सभरवाल के निर्देश पर उनके विभाग द्वारा खाने पीने वाली दुकानों से लेकर फैक्ट्रियों में रेड कर वहां से सैंपल जब्त किए थे।

13 हजार किलो नकली घी मिला

रेड में यहां पर स्टॉक में 13 हजार किलो घी पाया गया. इस स्टॉक में अलग- अलग क्वांटेटी के पैक सैंपल भरे गए. सारा स्टॉक सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई होगी तब तक स्टॉक सील रहेगा।