Follow Us:

पंजाब: तरनतारन पुलिस ने 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार, हथियार और बारूद बरामद

डेस्क |

पंजाब की तरनतारन पुलिस ने मोगा जिले के पास भिखीविंड इलाके में बुधवार रात चेकिंग के दौरान तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आतंकियों की पहचान कुलविंदर सिंह, कंवरपाल सिंह और कोमलप्रीत सिंह के रूप में की गई है।

पुलिस ने इनके कब्जे से नौ एमएम का पिस्तौल, गोलाबारूद और हथगोले बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों आतंकि पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी पंजाब में बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे।

मामले की पुष्टि करते हुए तरनतारन के एसएसपी उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि रात को थाना भिखीविंड के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह भट्टी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। जिले के गांव भगवानपुरा के पास नाके दौरान पुलिस टीम ने संदेह होने पर एक कार को रोका। इसमें तीन लोग सवार थे।

कार की तलाशी लेने पर उसमें से पुलिस को हथियार और विस्फोटक बरामद हुए। कार सवार तीनों आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज इन आतंकियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में आतंकियों ने बड़ी वारदात करने की साजिश का खुलासा किया है।