Follow Us:

पंजाब में हथियारों की खेप के साथ 4 गिरफ्तार, एक करोड़ 10 लाख की नकदी भी बरामद

डेस्क |

पंजाब में पुलिस ने सीमा पार से ड्रोन के जरिये भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है. पंजाब पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप और एक करोड़ 10 लाख रुपये नकद व 500 ग्राम हेरोइन सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक,काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की पुलिस टीम ने ड्रोन आधारित हथियारों की तस्करी करने वाले आतंकी माड्यूल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अत्याधुनिक हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया है. डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि इस मॉडयूल के दो मेंबरों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों की पहचान सुरिंद्र सिंह निवासी गांव बरवाला जि़ला तरनतारन, हरचंद सिंह और गुरसाहिब सिंह दोनों निवासी वलटोहा जि़ला अमृतसर के तौर पर हुई है.पुलिस ने इनके कब्जे में से 1.01 करोड़ रुपए की नकदी, 500 ग्राम हेरोइन, 17 पिस्तौल समेत 400 जिंदा कारतूस, एक एमपी. चार रायफल समेत 300 जिंदा कारतूस, दो भार तोलने वाली मशीनें और दो नोट गिनने वाली मशीनें बरामद की हैं.