Follow Us:

मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार, 18 साल पुराने केस में 2 साल की जेल

मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार, 18 साल पुराने केस में 2 साल की जेल दुनिया भर में अपनी गायकी के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डेस्क |

दुनिया भर में अपनी गायकी के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें 18 साल पुराने मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

दलेर मेहंदी के खिलाफ 2003 में कबूतरबाजी का मामला दर्ज हुआ था. उन्हें इस मामले में 2 साल की सजा हुई थी. लेकिन, इस सजा के खिलाफ मेहंदी ने पटियाला के सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी. हालांकि, अब कोर्ट ने उस सजा को बरकरार रखी है. लिहाजा, पटियाला पुलिस ने दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पटियाला के गांव बलवेड़ा के रहने वाले एक शख्स ने दलेर मेहंदी और उनके भाइयों के खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. 2003 में थाना सदर पटियाला पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था. तब शिकायतकर्ता बख्शीश सिंह ने दलेर मेहंदी पर विदेश भेजने के बदले में 13 लाख रुपये लेने के आरोप लगाए और कहा था बाद में न तो उन्हें विदेश भेजा गया और न ही पैसे लौटाए गए.