इंडिया

राहुल पर हत्या के प्रयास का आरोप, अनुराग और बासुरी ने दर्ज करवाई शिकायत, राहुल बोले- बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे

Parliament Scuffle Rahul Gandhi: संसद भवन परिसर में गुरुवार को बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़े मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच हुए प्रदर्शन ने विवाद का रूप ले लिया। भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज संसद मार्ग थाने पहुंचे और शिकायत में राहुल गांधी के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं का जिक्र किया।

भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की, जिससे भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। सारंगी को सिर में चोट लगी, जबकि राजपूत की हालत गंभीर होने पर उन्हें आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर घायल सांसदों का हालचाल लिया।

दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने भाजपा पर विपक्षी नेताओं को संसद भवन में प्रवेश से रोकने और धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह घटना भाजपा की असहमति को दबाने की रणनीति का हिस्सा है। राहुल ने कहा कि मुख्य मुद्दा संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर की स्मृति का अपमान है, जिसे विपक्ष नजरअंदाज नहीं करेगा।

विवाद की जड़ गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब आंबेडकर से जुड़ी टिप्पणी है। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि शाह ने अपने संबोधन में बाबासाहेब का अपमान किया, जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर हमेशा आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।

संसद के ‘मकर द्वार’ के निकट हुए इस प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्षों ने जमकर नारेबाजी की। घटना के बाद संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है।

उधर, राज्यसभा में धक्का-मुक्की वाले विवाद के बाद कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस मामले में देश से माफी मांगे और केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा भी दें। राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा ने संसद में अदाणी के मामले पर चर्चा को रोकने की कोशिश की। भाजपा शुरू से इस पर मुद्दे को भटका रही है। इसके बाद गृह मंत्री का आंबेडकर को लेकर बयान आया। राहुल गांधी ने कहा कि- भाजपा की सोच आंबेडकर विरोधी है। आज फिर भाजपा ने फिर से फिर से मुद्दे को भटकाने की कोशिश की। हम आज संसद जा रहे थे, संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे।

इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, जयराम रमेश समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इस दौरान संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘सरकार और खासकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में जो बयान दे रहे हैं, वह बहुत दुखद है और उन्होंने (अमित शाह) कल तथ्यों को देखे बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जवाहरलाल नेहरू, डॉ. बीआर अंबेडकर को गाली देने से पहले उन्हें तथ्यों को देखना चाहिए।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

भाषण में खुशबू, नारा लेखन में सुनीता और चित्रकला में रिया प्रथम

Kishori Mela Roopa School: चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूप में बेटी बचाओ बेटी…

2 hours ago

हमीरपुर में दिनदहाड़े 12 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Hamirpur daylight burglary: हमीरपुर जिले के पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में दिनदहाड़े…

2 hours ago

अनुबंध कर्मियों नहीं मिलेगा बैक-डेट से लाभ, पुलिस कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल को राज्य कैडर

Himachal Pradesh employees: हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने शुक्रवार को कर्मचारियों और पुलिस बल से संबंधित…

2 hours ago

बीजेपी विधायक ने विधानसभा परिसर में धरना दिया, बेरोजगारों से धोखा का आरोप

Himachal Assembly News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर शुक्रवार को बीजेपी विधायक धरने पर बैठ…

4 hours ago

सीपीआई शताब्दी सम्मेलन: मंडी में 25-26 दिसंबर को ऐतिहासिक आयोजन

CPI Centenary Celebration: मंडी में भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की स्थापना के शताब्दी समारोह की…

4 hours ago

मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- “राहुल गांधी पर FIR सियासी हथकंडा”

Rahul Gandhi FIR: संसद में धक्का-मुक्की मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दर्ज हुई…

4 hours ago