पंजाब में विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस ने अपने मुखिया का नाम सबके सामने रख दिया है। काफी समय से पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए जो काउंटडाउन चल रहा था वे अब ख़त्म हो चुका है। राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि राज्य में पार्टी का सीएम पद का फेस मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे। सीएम पद के चेहरे की घोषणा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये मेरा फैसला नहीं है, बल्कि ये पंजाब का फैसला है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ने कहा कि उन्हें गरीबों की समस्याएं समझने वाला चेहरा चाहिए। उन्होंने कहा कि चन्नी जी मुख्यमंत्री बने, अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं। क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी को जनता के बीच जाते हुए देखा, सड़क पर किसी की मदद करते हुए देखा है? नहीं करेंगे क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं।
सीएम पद के एलान के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए न सोऊंगा न सोने दूंगा। मैं सिर्फ माध्यम होउंगा, जो नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए करना चाहेंगे वो कर सकते हैं, जो सुनील जाखड़ जी करना चाहेंगे वो कर सकेंगे। हम सब मिलकर पंजाब को आगे ले जाएंगे। सीएम पद के चेहरे के ऐलान से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि लड़ाई अपनों से नहीं है परायों से है।
कांग्रेस पर सियासी गलियारों में चौतरफा हमले हो रहे हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा घमासान घर में ही हो रहा था। घमासान को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने AAP की राह पकड़ी थी। वोटरों से पूछकर फैसला किया गया कि पंजाब में सीएम का चेहरा कौन होगा? सिद्धू ने बीते दिन कहा था कि पंजाब ताकत का पिरामिड है, उसके उपर जैसा व्यक्ति बैठा दोगे पंजाब वैसा ही हो जाएगा।