Follow Us:

रेल यात्रियों को 30 में Breakfast, 50 में मिलेगा Lunch

समाचार फर्स्ट डेस्क |

रेल मंत्रालय ने ट्रेन में मिलने वाले खाने के लिए नया रेट कार्ड जारी कर दिया है। रेलवे ने इसके साथ साफ कर दिया है कि अगर इस रेट कार्ड से रेलवे स्टेशन या फिर ट्रेन में पैंट्री कार स्टाफ ज्यादा चार्ज करे तो इसकी शिकायत यात्री रेलवे के ट्विटर पर कर सकते हैं।

यह होगा खाने और नाश्ते का रेटः-


रेलवे के नए मेन्यू रेट के अनुसार, अब यात्रियों को 50 रुपये में वेज लंच/डिनर और वेज 30 रुपये में नाश्ता मिलेगा। वहीं नॉनवेज का प्राइस वेज से पांच रुपये ज्यादा होगा। इसके अलावा टी बैग वाली चाय के लिए 7 रुपये और पानी की बोतल के लिए 15 रुपये दाम तय किए हैं।

रेलवे ने इस रेट के अलावा मेन्यू भी फिक्स कर दिया है। यह मेन्यू और रेट कार्ड सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए है। हालांकि शताब्दी और राजधानी ट्रेनों के लिए रेट और मेन्यू कार्ड अलग होगा।