RSS प्रमुख मोहन भागवत यमुना एक्सप्रेस वे एक हादसे में बाल-बाल बच गए हैं। भागवत वृन्दावन के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार घटना करीब सुबह नौ बजे की है। जब संघ प्रमुख का काफिला जब एक्सप्रेस वे पर थाना सुरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 84 पर पहुंचा, तभी काफिले में चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी का टायर फट गया। जिससे पीछे चल रही इनोवा कार और संघ प्रमुख मोहन भागवत की गाड़ी उससे टकरा गई। हादसे में बाल-बाल बचे मोहन भागवत दूसरी गाड़ी में बैठ कर वृन्दावन कार्यक्रम में रवाना हो गए।
दुर्घटना में उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, भागवत सहित उसमें सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई है। संघ प्रमुख पूरी तरह सुरक्षित हैं और वृंदावन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंच गए हैं।