रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती तनातनी को ध्यान में रखते हुए भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयो को वापस लौटने की सलाह दी है। भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार यूक्रेन में मौजूदा परिस्थितियां सही नहीं है।
उधर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हजारों भारतीय यूक्रेन में इस वक़्त किन्हीं कारणों से वहां मौजूद है। हिमाचल के भी लगभग 1800 लोग छात्रों सहित वहां होने की संभावना है। इसी बीच अब दूतावाज की सलाह ने इन लोगों और भारत में बैठे इनके परिजनों को परेशानी में डाल दिया है।
ग़ौरतलब है कि मौजूदा हालात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि रूस किसी भी वक़्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है। ऐसे में अगर हमला हुआ तो भारतीयों को निकालने में परेशानी आ सकती है। इसी के चलते दूतावास ने ये एडवाइजरी जारी कर सलाह दी है।