Follow Us:

सबरीमाला मामला: 48 पुवर्विचार याचिकाओं पर 22 जनवरी को खुली अदालत में होगी सुनवाई

समाचार फर्स्ट |

सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मामले में पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। इस मामले की सुनवाई अगले साल 22 जनवरी को की जाएगी। कोर्ट ने कहा है कि सभी 48 पुनर्विचार याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई होगी।

सबरीमाला में महिलाओं को एंट्री दिए जाने के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं के मसले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस आर. एफ. नरीमन, जस्टिस ए.एम. खानविल्कर और इंदु मल्होत्रा की अदालत ने सुनवाई की। सुनवाई में कहा गया, 'सभी पुनर्विचार याचिकाओं पर अन्य आवेदनों समेत 22 जनवरी, 2019 को उपयुक्त बेंच के समक्ष खुली अदालत में सुनवाई की जाएगी। हम यह स्पष्ट करते हैं कि 28 सितंबर, 2018 को इस संबंध में जारी किए फैसले पर फिलहाल कोई स्टे नहीं है।'