अपने बयानों से हमेशा मीडिया की सुर्खिया में रहने वाले उन्नाव सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी साक्षी महाराज के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है। उन्नाव सीट से प्रत्याशी साक्षी महाराज ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र भरा था। इस दौरान उनके साथ 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला था।
इतनी बड़ी तादाद में अपने साथ गाड़ियों को लेकर चल रहे साक्षी महाराज से जब इनके पास मांगे गए, तो वो दिखाने में नाकाम रहे और मात्र 13 गाड़ियों के पास ही दिखा पाए। इसी के बाद उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज किया गया है।
उधर दूसरी तरफ, साक्षी महाराज के खिलाफ महागठबंधन की उम्मीदवार पूजा पाल का टिकट काट दिया गया है। पूजा पाल की जगह अब अरुण शंकर शुक्ल उर्फ अन्ना महाराज को गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बनाया है। अन्ना इससे पहले भी दो बार यहां से चुनाव लड़ चुके हैं। इस लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सांसद अनु टंडन को टिकट दिया है।