Salman Khan bulletproof apartment: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुरक्षा के तहत बड़ा कदम उठाया गया है। उनके घर की बालकनी और खिड़कियों को बुलेट प्रूफ ग्लास से कवर किया गया है। सलमान खान इसी बालकनी से अपने फैंस का अभिवादन करते हैं।
गैलेक्सी अपार्टमेंट में पिछले कुछ समय से रेनोवेशन का काम चल रहा था। हाल ही में सामने आए वीडियो में बालकनी और खिड़कियां बुलेट प्रूफ नजर आ रही हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के अपार्टमेंट का सुरक्षा सिस्टम अब पूरी तरह हाईटेक कर दिया गया है। अपार्टमेंट के चारों ओर हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
यह कदम पिछले साल अप्रैल में हुए हमले के बाद उठाया गया है। 14 अप्रैल को सुबह करीब 5 बजे लॉरेंस गैंग से जुड़े बदमाशों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग की थी। यह फायरिंग सलमान की बालकनी के पास वाली दीवार पर हुई थी। उस घटना के दौरान फोरेंसिक टीम को मौके से एक लाइव बुलेट भी मिली थी। हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी।
सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर के 1BHK में रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर में रहते हैं। इस घटना के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिनमें बुलेट प्रूफ दीवारें और आधुनिक निगरानी प्रणाली शामिल हैं।
नालागढ़ में पुलिस ने नशे के सप्लायर शेर मोहम्मद को गिरफ्तार किया। आरोपी के घर…
हाईकोर्ट ने IPS इल्मा अफरोज को बद्दी से ट्रांसफर करने की सरकार की दलील खारिज…
Himachal Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के बेहड़वीं जट्टां गांव…
Himachal Pradesh Salary News: हिमाचल प्रदेश में जल रक्षक पिछले तीन-चार महीनों से वेतन न…
Baddi Friendship Murder: सोलन जिले के बद्दी शहर में दोस्ती का एक खौफनाक अंत सामने…
Parvati Valley crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के दुर्गम रशोल गांव…