Follow Us:

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में SC का आदेश, शिवलिंग वाली जगह की जाए संरक्षित, नमाज पर नहीं रोक

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर वहां कोई ‘शिवलिंग’ है तो जिला प्रशासन..

डेस्क |

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगर वहां कोई ‘शिवलिंग’ है तो जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि मुसलमानों के नमाज को प्रभावित किए बिना ‘शिवलिंग’ की रक्षा की जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा, ‘अगली सुनवाई तक के लिए हम वाराणसी के डीएम को आदेश देते हैं कि शिवलिंग मिलने वाले स्थान की सुरक्षा की जाए, लेकिन मुस्लिमों को नमाज पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी चाहिए।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि निचली अदालत में सुनवाई चल रही है, ऐसे में जिला अदालत के फैसले का हमें इंतजार करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में अब मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी।