Follow Us:

म्यांमार बॉर्डर पर बड़ा ऑपरेशन, आतंकियों के कैंप ध्वस्त, कई आतंकी मारे गए

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारतीय सेना ने म्यांमार बॉर्डर पर एक बार फिर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में नगा उग्रवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है। बुधवार तड़के करीब पौने पांच बजे हुई मुठभेड़ में नैशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (NSCN) (K) के उग्रवादियों के कई कैंप ध्वस्त कर दिए गए। ये कैंप सीमा पर लांग्खू गांव के पास बने हुए थे।

शुरुआती जानकारी में इसे सेना की सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा था, लेकिन सेना ने कहा है कि उसने सीमा पार किए बगैर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। भारतीय सेना के ईस्टर्न कमांड की ओर से जानकारी दी गई है कि सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि ठीक एक साल पहले 28-29 सितंबर की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए गए थे।