जम्मू कश्मीर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने कुख्यात आतंकी और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड जकीर-उर-रहमान लखवी के भांजे को मार गिराया है। बांदीपुर में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में लश्करे तैयबा के आतंकी लखवी का भांजा भी मारा गया है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है और दो सुरक्षाबल जख्मी हो गए। घाटी में ऑपरेशन ऑल-आउट के तहत सेना ने आतंकियों का सफाया करने के लिए मुहिम छेड़ रखी है।
2008 में मुंबई हमले का आरोपी जकीर-उर-रहमान लखवी के भांजे के मारे जाने से आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पिछले दिनों ही कांधार अपहरण के दोषी अजहर मसूद के भतीजे को भी सेना मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। हाई-प्रोफाइल आतंकियों का एक के बाद कार्रवाई से इनके सरगनाओं में दहशत फैलती जा रही है।
पिछले एक साल से सेना की इस तरह कार्रवाई से कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है, जो सोशल मीडिया के जरिए खुद के वीडियों अपलोड करते थे और घाटी के युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए प्रेरित करते थे।