चुनावी हार के बाद कांग्रेस में लगातार हलचल जारी है. पार्टी के नाराज नेताओं ने मुखर होकर एक बार फिर आवाज उठानी शुरू कर दी है. पार्टी नेतृत्व पर सीधा हमला किया जा रहा है.
इसी बीच अब जी-23 नेताओं में से एक सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. दोनों के बीच कई मुद्दों पर काफी देर तक चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद आजाद ने कहा कि, सोनिया जी को कई सुझाव दिए हैं.
उन्होंने कहा कि ये मुलाकात रूटीन मुलाकात है, मीडिया के लिए ये न्यूज हो सकती है, लेकिन हम पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि, हम पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.