पुलवामा के करीमाबाद गांव में बुधवार सुबह सेना के काफिले पर स्थानीय लोगों द्वारा पत्थराव किया गया। पत्थराव से बचने के लिए सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में हवाई गोलीबारी की। जानकारी के अनुसार जैसे ही सुरक्षाबल गांव में पहुंचे, वहां पर मौजूद युवकों ने बलों पर पत्थरों से हमला कर दिया। लोगों को तितर-बितर करने के लिए सेना ने कुछ गोलियां हवा में चलाईं। सेना द्वारा गांव से जाते ही स्थिति सामान्य हो गई।
हो गई है।
गौरतलब है कि पिछले महीने शोपियां में सेना की गोलीबारी में तीन सिविल नागरिक मारे गए थे। इस संदर्भ में सेना के खिलाफ एफआईआर भी लगाई गई है जिसमें एक मेजर भी शामिल है।