Categories: इंडिया

सुप्रीम कोर्ट के 3 बड़े ऐतिहासिक फैसले, आपके लिए जानना जरूरी

<p>देश के लिए बुधवार का दिन बेहद ख़ास रहा। देश की सर्वोच्च अदालत ने तीन बड़े फैसले दिए। प्रमोशन में आरक्षण, आधार कार्ड की संवैधानिक वैद्यता और सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण जैसे मामलों में बड़े फैसले शामिल हैं। इन सभी फैसलों के बारे में विस्तार से समझ लेना आपके लिए बेहद जरूरी है। हम आपको साधारण भाषा में और बेहद ही कम शब्दों में आपको इन तीनों फैसलों की बारीकियों को बताने जा रहे हैं…</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>प्रमोशन में आरक्षण </strong></span></p>

<p>&nbsp;</p>

<p>सुप्रीम कोर्ट का पहला फैसला &#39;प्रमोशन में आरक्षण&#39; से जुड़ा है। शीर्ष अदालत ने प्रमोशन में आरक्षण को सीधे तौर पर खारिज तो नहीं किया बल्कि इस मामले को राज्य सरकारों के ऊपर छोड़ दिया। मसलन, इस मुद्दे पर राज्य सरकारें अपना फैसला खुद लेने के लिए स्वतंत्र हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर राज्य सरकारें चाहें तो वे प्रमोशन में आरक्षण दे सकती हैं। हालांकि शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार की यह अर्जी खारिज कर दी कि एससी-एसटी को आरक्षण दिए जाने में उनकी कुल आबादी पर विचार किया जाए।</p>

<p>&nbsp;</p>

<p>हालांकि, कोर्ट के इस फैसले के बाद सियासत गरमाने की पूरी संभावना है। अभी से राजनीतिक दलों की ओर से टिप्पणी आने लगी हैं। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फैसले का स्वागत किया है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>आधार की संवैधानिक वैधता</strong></span></p>

<p>सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित आधार की संवैधानिकता पर फैसला दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि आधार कहां जरूरी है और कहां नहीं। अदालत ने साफ किया कि स्कूलों में दाखिले के लिए आधार को अनिवार्य बनाना जरूरी नहीं है। कोई भी मोबाइल कंपनी आधार कार्ड की डिमांड नहीं कर सकती है।</p>

<p>फैसला पढ़ते हुए जस्टिस एके सीकरी ने कहा कि आधार कार्ड की ड्यूप्लिकेसी संभव नहीं है और इससे गरीबों को ताकत मिली है। फैसले में कहा गया, &#39;शिक्षा हमें अंगूठे से दस्तखत पर लाती है और तकनीक हमें अंगूठे के निशान पर ले जा रही है।&#39; गौरतलब है कि आधार पर काफी समय से बहस चल रही थी। उम्मीद है कि अब यह चेप्टर क्लोज हो जाएगा।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई LIVE</strong></span></p>

<p>अब सुप्रीम कोर्ट के अहम मामलों की सुनवाई जनता LIVE देख सकती है। मसलन कोर्ट की प्रोसिडिंग्स का सीधा प्रसारण टीवी और इंटरनेट पर मुमकिन होगा। जिस तरह से भारतीय नागरिक संसद की कार्यवाही का प्रसारण देखते हैं। उसी तरह अब सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। अभी तक हम कोर्ट के फैसलों को बढ़कर ही जानते थे।&nbsp;</p>

<p>चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने आदेश दिया कि इस प्रक्रिया की शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से होगी। कोर्ट ने कहा कि लाइव स्ट्रीमिंग से अदालत की कार्यवाही में पारदर्शिता आएगी और यह लोगों के हित में होगा।</p>

Samachar First

Recent Posts

गोबिंद सागर में पहली बार, गोवा स्टाइल क्रूज का रोमांच

  Bilaspur:प्रदेश में आने वाले पर्यटक अब पहाड़ों के बीच गोबिंद सागर झील में गोवा…

27 mins ago

सीएम मान की हालत स्थिर : फेफड़ों की धमनी में दबाव से रक्तचाप अनियमित

Mohali:पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की हालत में सुधार है। चिकित्‍सा विशेषज्ञों ने उन्‍हें अंडर…

2 hours ago

वेणुगोपाल की विक्रमादित्य को नसीहत- राहुल गांधी व खड़गे प्यार और स्नेह फैला रहे, हम नफरत पैदा नहीं कर सकते

  Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के  भोजनालयों में नेमप्लेट लगाने के…

3 hours ago

हिमाचल विश्वभर में सबसे सुरक्षित पर्यटन गंतव्य के रूप में होगा विकसित: बाली

केंद्रीय विवि के साथ समन्वय स्थापित कर नई पर्यटन परियोजनाएं होंगी तैयार पर्यटन सप्ताह पर…

3 hours ago

हर्ष महाजन बने ऊर्जा संसदीय समिति के सदस्य

  शिमला। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को संसदीय स्थायी समिति (ऊर्जा) का सदस्य नियुक्त किया…

4 hours ago

कार्निवल के रंगों में डूबने को तैयार धर्मशाला, शोभा यात्रा से करेंगे कृषि मंत्री आगाज

  2 अक्तूबर तक संस्कृति के विभिन्न रंगों से सराबोर होगी कांगड़ा घाटी मुख्यमंत्री करेंगे…

4 hours ago