पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वक्कामुल्ला चंद्रशेख़र की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गुरुवार को ज़मानत के ख़िलाफ ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याद रहे कि वक्कामुल्ला चंद्रशेख़र को पटियाला हाउस कोर्ट ने ज़मानत दे दी थी, जिसके खिलाफ आज ईडी ने याचिक दायर की।
बताया जाता है कि चंद्रशेख़र वक्कामुल्ला के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से क़रीबी संबंध हैं और इस मामले में उन्हें 15 फरवरी ग़िरफ्तार किया गया था। ग़ौरतलब है कि वक्कामुल्ला ने वीरभद्र सिंह से 5.9 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की थी। इस महीने के शुरुआत में दिल्ली में एक विशेष अदालत ने वीरभद्र सिंह व उनका उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह और तीन अन्य इस मामले में सम्मन जारी किए थे।