Follow Us:

J&K: सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में 3 आतंकियों को किया ढेर

समाचार फर्स्ट |

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने सोमवार को तीन आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों के मुताबिक, सेना को अनंतनाग के हकूरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

सर्च के दौरान ही छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना की ओर से जवाबी फायरिंग में तीन आतंकी ढेर हो गए। जानकारी के मुताबिक, इलाके में अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए सेना की खोजबीन जारी है।

मुठभेड़ में मारे गए आतंकी कश्मीर के ही रहने वाले थे। इनकी पहचान श्रीनगर के इसा फाजली और अनंतनाग के रहने वाले सैयद ओवैसी और सब्जार अहमद सोफी के तौर पर हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से एके-47 रायफल्स, पिस्तौल और ग्रेनेड समेत असला बरामद किया हैं।
 
सेना के ऑपरेशन के बाद सुरक्षा कारणों से घाटी में ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। वहीं, सोमवार को कश्मीर में होने वाले यूनिवर्सटी और बोर्ड एग्जाम्स को टाल दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है।