इंडिया

दलाई लामा नहीं चाहते चीन से आजादी! तिब्बत में बौद्ध संस्कृति को मिले सम्मान

तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा ने जम्मू में एक बड़ा बयान देकर दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है. तिब्बती धर्मगुरु ने कहा है कि उन्हें चीन से आजादी नहीं बल्कि बौध धर्म और संस्कृति को लेकर जरूरी स्वायत्तता चाहिए. गुरुवार को दलाई लामा ने कहा कि चीन के अब अधिक से अधिक लोग यह मानने लगे हैं कि हम “आजादी” नहीं बल्कि एक वाजिब ऑटोनॉमी और बौद्ध संस्कृति के लिए संरक्षित माहौल चाहते हैं. उन्होंने बातचीत के जरिए चीन के साथ सारे मतभेद खत्म करने पर जोर दिया.

जम्मू पहुंचने पर दलाई लामा के अनुयायियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बारिश के बावजूद भारी संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद थे. गौरतलब है कि तिब्बती धर्मगुरु शुक्रवार को लद्दाख जाएंगे और कोरोनाकाल के 2 साल बाद धर्मशाला के बाहर उन्होंने कोई यात्रा शुरू की है. अपनी इस यात्रा के दौरान ही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए चीन को लेकर बयान दिया. हालांकि, उनके इस बयान का वैश्विक मामलों के जानकार एक नए नजरिए से देखने लगे हैं.

87 साल के धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि चीन की जनता उनको लेकर मतभेद नहीं पाले हैं. बल्कि, वहां के कुछ कट्टरपंथी लोग उनका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, “चीन के कुछ हार्डलाइनर मुझे अलगावादी के तौर पर देखते हैं और हमेशा मेरी आलोचना करते हैं. लेकिन, अब काफी संख्या में आम चीनी नागरिक यह मानने लगे हैं कि दलाई लामा “आजादी” नहीं, बल्कि (तिब्बत के लिए) एक वाजिब स्वायत्तता (Autonomy) और तिब्बती बौध संस्कृति के संरक्षण की मांग कर रहा है.”

आपको बता दें कि दलाई लामा को 1989 में विश्व का सबसे बड़ा सम्मान नोबल प्राइज से नवाजा गया था. तब दुनिया की नजर इनके संघर्षों पर पड़ी थी और चीन से तिब्बत की आजादी की मांग दूसरे देशों से भी उठने लगी. अक्सर चीन दलाई लामा की यात्राओं पर भी त्योरियां चढ़ाता रहा है. पिछली बार उनके अरुणाचल यात्रा को लेकर भी चीन ने डिप्लोमेटिक स्तर पर भारत के साथ दो-दो हाथ की थी. इसके बाद हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को उनके जन्मदिन की बधाई दी, तब भी चीन ने आपत्ति जाहिर की थी.

Manish Koul

Recent Posts

जय राम ठाकुर ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती : सीएम

भरमौर (चंबा): चंबा जिले के भरमौर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर…

39 mins ago

देशवासी सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है: जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतवासी  नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार…

41 mins ago

हिमाचल प्रदेश में चल रही है मित्रों की सरकार: डॉ. राजीव भारद्वाज

कांगड़ा-चंबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा की हिमाचल प्रदेश में मित्रों की…

47 mins ago

किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता में शामिल करने वालों को समर्थन देगा संयुक्त किसान

लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में किसानो के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त किसान मंच के…

55 mins ago

सुक्खू सरकार की गलत नीतियों से हिमाचल से बड़े बड़े उद्योगों का हुआ पलायन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 16 महीने के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उद्योगों का प्रदेश…

59 mins ago

डॉ यशवंत सिंह परमार की 44 वी पुण्यतिथि , कांग्रेस कार्यालय में दी श्रद्धाजंलि

हिमाचल निर्माता व प्रथम मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार की 44वी पुण्यतिथि पर प्रदेश भर…

4 hours ago