Follow Us:

बठिंडा में बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 35 घायल

|

 

Bus tragedy in Bathinda: पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और घायलों को तुरंत तलवंडी साबो और सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती कराया गया।

घटना दोपहर के समय हुई, जब 52 सीटर यह निजी बस सरदूलगढ़ से लोकल सवारियों को लेकर बठिंडा जा रही थी। बस तलवंडी साबो से सवारी लेकर आगे बढ़ी, लेकिन गांव जीवन सिंह वाला के पास भांगीबांदर नाले के पास पहुंचने पर हादसे का शिकार हो गई। सड़क पर सुबह से हो रही बारिश के कारण भरी गाद और फिसलन की वजह से चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बस नाले में जा गिरी।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और प्रशासन को सूचित किया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। हादसे में घायल यात्रियों का इलाज तलवंडी साबो के स्थानीय अस्पताल और बठिंडा के सिविल अस्पताल में चल रहा है।