गोवा से पटना आ रही वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस ट्रेन के 13 कोच उत्तरप्रदेश के चित्रकूट ज़िले के माणिकपुर में पटरी से उतर गए, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दुर्घटना में कई यात्री जख्मी हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
चश्मदीदों के मुताबिक मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉप नहीं था और सतना से निकलकर मानिकपुर से गुजरते वक्त यह हादसा हुआ। पटना जंक्शन पर ट्रेन आने वाली थी, अपने परिजनों की जानकारी लेने के लिए लोग पटना जंक्शन पर मौजूद हैं।
पूर्व मध्य रेल के CPRO ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज सुबह 4.28 पर मानिकपुर स्टेशन के एडवांस सिग्नल पर 12741 वास्कोडिगामा-पटना एक्सप्रेस डिरेल हो गयी जिसमें इस गाड़ी के S-3 से S-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में अबतक तीन यात्रियों की मौत और लगभग 8 यात्रियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी घायलों को मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है।अधिकारी और डॉक्टर्स घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके है।