नेपाल के तारा एयरलाइन का लापता विमान हादसे का शिकार हो गया है। ये विमान मस्टैंग के कोवांग गांव में मिला है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते ये विमान क्रैश हुआ है। नेपाल हवाई अड्डे के प्रमुख ने विमान क्रैश की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विमान और यात्रियों की स्थिति का पता लगाया जा रहा है।
बता दें कि विमान ने रविवार सुबह 9:55 बजे पोखरा से जोम्सम के लिए उड़ा भरी थी। विमान के मस्टैंग पहुंचते ही एयरपोर्ट से संपर्क टूट गया था। जिसके बाद विमान की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर लगाए गए थे। विमान में क्रू मेंवर्स समेत कुल 22 लोग सवार थे। जिनमें 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक शामिल थे जबकि बाकि सभी लोग नेपाली थे। चारों भारतीय मुंबई के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि ये चारों लोग एक ही परिवार के हैं।