आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक अधेड़ ने अपनी पत्नी और बेटियों पर चाकू से बुरी तरह घायल कर दिया। बाद में उस शख्स ने खुद भी उसी चाकू से आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले जितेद्र ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि जितेंद्र की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी पत्नी और बेटियों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जितेंद्र के पड़ोसियों के अनुसार उसकी हालत बहुत ही दयनीय थी। इसी के चलते वह अपने मकान का किराया तक नहीं दे पा रहा था।