Follow Us:

मोदी सरकार के 8 वर्षो में हर क्षेत्र में बढ़ी है महिलाओं की सहभागिता: नित्यानन्द राय

पी.चंद |

शिमला में पहली बार होने जा रहें दसवें महिला पुलिस सम्मेलन का आगाज राजभवन से हो गया है. दो दिवसीय इस सम्मेलन का शुभारंभ आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने किया. यह सम्मेलन आज ओर कल शिमला के पीटरहॉफ में हो रहा है. इस सम्मेलन में देश भर की 200 महिला पुलिस प्रतिनिधि भाग ले रही है. सम्मेलन में महिला पुलिस के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर मंथन किया जा रहा है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्या नंद राय ने कहा कि आदिकाल से ही महिलाओं की सहभागिता और सहयोग समाज के निर्माण ने भूमिका रही है. भारतीय सभ्यता संस्कृति में हमेशा से ही महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही. मोदी सरकार के पिछले 8 सालों में महिलाओं को पूरे सम्मान के साथ आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए गए हैं.

महिलाओं को न केवल पुलिस बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर देना मोदी सरकार की प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हर दो वर्ष में आयोजित किया जाता है. शिमला में हो रहे इस सम्मेलन मे कई महत्वपूर्ण विषयों को शामिल कर पुलिस तंत्र में कई सुधारात्मक सुझाव प्राप्त होंगे.

देश की महिलाओं को सुरक्षा कें लिये नए आयाम छूने में सहयोग मिलेगा. महिलाओ की सहभागिता पुलिस बल, पैरामिलिट्री व अन्य सुरक्षा बलों में बढ़ी है यह गर्व की बात है.