व्हाइट सॉस पास्ता बनाने का सही तरीका जानते हैं? यहां देखें रेस्तरां स्टाइल रेसिपी

रेड सॉस पास्ता तो घर में कभी भी झटपट बनाकर खा लेते है. लेकिन अगर व्हाइट सॉस पास्ता खाने की क्रेविंग हो तो अधिकतर लोग ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं या रेस्तरां में जाकर खाते हैं. कई लोग इसे घर पर बनाने का भी ट्राई करते हैं.

लेकिन लोगों की शिकायत होती है कि उसमें रेस्तरां वाला मजा नहीं आता. ऐसे में आज आपको व्हाइट सॉस पास्ता बनाने की रेस्तरां स्टाइल रेसिपी बताई जाएगी. ये रेसिपी बहुत आसान है और कुछ ही सामग्री में ये बनकर तैयार भी हो जाएगा. व्हाइट सॉस पास्ता बनाने के लिए आप बाजार से भी सॉस खरीद कर ला सकते हैं और घर पर भी बना सकते हैं.

सबसे पहले 2 बड़े चम्मच मक्खन 2 बड़े चम्मच मैदा, 250 मिली दूध, 1/4 कप चीज स्प्रेड, 1/2 छोटा चम्मच मक्खन, 1/2 कप फ्रोजन कॉर्न, 1/4 कप लाल बेल मिर्च के टुकड़े, नमक स्वानुसार, 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच अजवायन, 1/4 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स लें.

व्हाइट सॉस पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक पैन चढ़ाएं उसमें सामग्री अनुसार बटर डालकर पिघला लें. जब बटर मेल्ट हो जाए तो इसमें 2 चम्मच मैदा डालकर कुक कर लें. इससे मैदा का कच्चा स्वाद खत्म हो जाएगा. अब गैस को बंद कर दें और ऊपर से सामग्री अनुसार दूध डाल दें. दूध को थोड़ा-थोड़ा करके डालें और मिक्स करते जाएं. इससे सॉस में गांठे नहीं पड़ेंगी. इसको एकदम पेस्ट की तरह तैयार कर लें.

अब मिश्रण में स्प्रेडिंग चीज डालकर अच्छे से ब्लेंड कर देंगे. जब इसमें आपको बुलबुले नजर आने लगे और यह गाढ़ी लगे तो गैस बंद कर दें. अब एक और पैन गैस पर चढ़ाएं उसमें हल्का सा बटर डालें और फिर कॉर्न डालकर हल्का रोस्ट कर लें. 2 मिनट बाद इसमें बारीक कटी लाल शिमला मिर्च डालकर फ्राई कर लें.

पहले पैन में रखी हुई सॉस में स्वादानुसार नमक, काली मिर्च, ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स डालकर गैस पर चढ़ाएं और लगातार चलाते हुए पका लें. अब फ्राई की हुई शिमला मिर्च और कॉर्न इस सॉस  में डालकर चला दें. इसके बाद उबला हुआ पास्ता इसमें डाल कर मिक्स कर दें. इस दौरान गैस को लो फलेम पर ही रखें.

जब पास्ता सॉस के साथ अच्छे से मिक्स हो जाए तो गैस बंद कर दें. ऊपर से आप कॉर्न, ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स, ग्रेटेड चीज और हरे धनिये की पत्ती डालकर गार्निश कर लें. यकीनन जब आप इसका स्वाद चखेंगे तो रेस्तरां वाला व्हाइट सॉस पास्ता भी भूल जाएंगे.

Kritika

Recent Posts

कंगना अदाकारा, जय राम निर्देशक और फिल्म होगी फ्लॉपः सीएम

जिला चम्बा के पांगी में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज कांग्रेस पार्टी के…

50 mins ago

मण्डी के आकाश वर्धमान टेक्सटाइल में बने वाईस प्रेजिडेंट

जिले के सरकाघाट उपमंडल में बलद्वाड़ा के रहने वाले आकाश ठाकुर ने एक नया आकाश…

54 mins ago

भाजपा की ताकत उसका कार्यकर्ता है: सौदान

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ज्वालामुखी विधानसभा की बैठा…

3 hours ago

पूर्व भाजपा विधायक किशोरीलाल कांग्रेस में शामिल

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक किशोरी लाल कांग्रेस में शामिल हो गए. शिमला स्थित…

7 hours ago

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 27 जजों के तबादले के दिए आदेश

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट जुड़िशियरी के 27 जजों के तबादला आदेश जारी किए है।…

7 hours ago

कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कालीबाड़ी मंदिर में नवाया शीश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कांगड़ा चंबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने शिमला…

7 hours ago