लाइफस्टाइल

देवभूमि की रहस्यमयी साफ पानी वाली झील, जहां जाकर कोई वापिस नहीं लौटता

देवभूमि हिमाचल अपने अंदर कई रहस्यों को समेटे हुए है. जहां साक्षात चमत्कार नजर आते हैं. ऐसी ही रहस्यमयी व चमत्कारिक झील के बारे में आपको बताते है. जो शोजा के पास मौजूद है. जिसे “सरयोलसर झील” के नाम से जानी जाती है.

 

यह एक छोटी सी सुंदर झील है. जो प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन शोजा में जलोड़ी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. समुद्रतल से लगभग 10500 फीट की ऊंचाई पर मौजूद सरयोलसर झील एक किलोमीटर की परिधि में फैली हुई है.

 

सरयोलसर झील का पानी क्रिस्टल की तरह एकदम साफ है. इस झील की खासियत ये है कि झील के पानी में आपको जरा भी कूड़ा करकट नजर नहीं आएगा. इस झील को रंग बदलने वाली झील भी कहा जाता है. दरअसल, जब मौसम खराब होता है या आसमान में बादल छाए हुए होते हैं, तो झील का रंग हल्का काला हो जाता है, जबकि जब आसमान साफ होता है. तो झील शीशे की तरह साफ और चमकदार होती है.

 

सिरयोलसर झील की सफाई का कारण चिड़िया को माना जाता है. जो पानी में तिनका तक गिरने नही देती है. कहा जाता है कि झील में एक तिनका भी गिरता है तो बाहर बैठी नन्ही चिड़या झट से उठाकर उसे बाहर फेंक देती है.नन्ही आभी के नाम से मशहूर इस चिड़िया ने सदियों से झील का सफाई का जिम्मा संभाला हुआ है. ये चिड़िया आम लोगों को कम ही नजर आती है. स्थानीय लोगों का दावा है कि आभी चिड़िया की किस्म केवल सिरयोलसर में ही पाई जाती है.

 

सरयोलसर झील के निकट ही “देवी बूढ़ी नागिन” का एक मंदिर भी है.भक्तों का विश्वास है कि इस झील में एक बूढ़ी नागिन वास करती हैं. स्थानीय लोग बूढी नागिन को इस क्षेत्र का सरंक्षक मानते हैं. यहां हर साल बीस से तीस क्विंटल घी का चढ़ावा आता है. झील के बारे में एक मान्यता भी है कि जो भी इस झील में जाता है वह लौटकर वापस कभी नहीं आता है. इस झील में जाने पर रोक लगी हुई है. माना जाता है कि महाभारत काल के दौरान पांडवों ने यहां काफी समय व्यतीत किया था. सर्दियों के मौसम में यहां भारी मात्रा में बर्फबारी होती है.

 

जलोड़ी पास से लगभग 5 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर सरयोलसर झील पहुंच सकते हैं. शोजा पहुंचने के लिए कुल्लू से सीधी बस सेवा उपलब्ध है.कुल्लू हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस सेवाओं के माध्यम से प्रदेश और कई प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है.

Kritika

Recent Posts

शहरी मंत्री रहते भू माफिया बने पूर्व विधायक: CM

शहरी मंत्री रहते भू माफिया बने पूर्व विधायकः सीएम जनता की सेवा नहीं, भूमि में…

31 seconds ago

सातवें चरण के मतदान से पहले शिमला में जुटे इंडिया गठबंधन के नेता

हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में मतदान होना है. इससे पहले शिमला में…

1 hour ago

मतदान के लिए राज्य निर्वाचन विभाग ने शुरू किया साइकिल अभियान

जून को हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान…

3 hours ago

भारत और हिमाचल में कांग्रेस पार्टी का ग्राफ तेज गति से गिर रहा: बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि पूरे भारत में और हिमाचल प्रदेश…

5 hours ago

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भेंट की

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से आज राजभवन में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भेंट…

20 hours ago

कांग्रेस का रंग के आधार पर भारतीयां को बांटने का सपना नहीं होगा पूरा: भारद्वाज

धर्मशाला: भाजपा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज ने शाहपुर मंडल में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते…

20 hours ago